ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा,
15 जुलाई 2024 । कामां
भारतीय किसान नेता हुक्म सिंह गुरीरा ने बताया कि उपखण्ड में यह हालात हैं कि कामां जुरहरा मार्ग पर पडने वाले गुंण्डगांव में रोड पर हालत बद से बदतर है। सड़क पर पानी भरा हुआ है । किसान नेता यादव ने एसडीएम के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत करा देने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, संबंधित अधिकारियों के जूं तक नहीं रेंग रही है, ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 92