Search
Close this search box.

सांसद संजना जाटव के साबोरा निवासी रिश्तेदार ने ईमानदारी की मिशाल पेश कर वापस लौटाया 2 लाख का गुम हुआ सोना

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा,

19 जुलाई 2024 । कुम्हेर,

रीठौटी निवासी मंजू फौजदार जो की विधवा हैं साथ ही आर्थिक रूप आश्रित है साबोरा-बाजना वाली बस से अपने पीहर (रायकंदघड़ी ) से ससुराल (रीठौटी)आ रही थीं जैसे ही बस कुम्हेर पहुँचती है वो थोड़ी जल्दीवाजी में उतर जाती है और उनका पर्स वहीं बस में गिर गया था जिसमें 2 सोने की झुमकी 2 सोने की अंगूठी एक सोने का लॉकेट व 3000 रुपए नगद थे जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए थी लेकिन कुम्हेर से ही बस में चढ़े साबोरा निवासी दीपेश जाटव और उसकी माँ प्रेमवती को सीट के नीचे से वो पर्स मिल जाता है जिसकी जानकारी उन्हें जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह द्वारा सोशल मीडिआ पर डाली गई सूचना के माध्यम से मिलती है की रीठौटी निवासी मंजू जो की विधवा हैं उनका पर्स उस बस में गिर गया था । सूचना मिलते ही दीपेश के चाचा संजय सिंह जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह को इसकी सूचना देते हैं की मंजू का गुम हुआ पर्स सुरक्षित हमारे पास है । जिला परिषद सदस्य कुँ गोरधन सिंह अगली सुबह ही मंजू उनके देवर GSS अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और जेठ सुखवीर सिंह फोटोग्राफर के साथ गांव साबोरा पहुँचते हैं और समस्त ग्रामवासियों के सामने दीपेश सहित उनके समस्त परिवार को माता-पिता मुकेश और प्रेमवती, चाचा-चाची संजय और मुंद्रा को समस्त साबोरा नगला बस्ती के सामने साफा और माला पहनाकर उनकी ईमानदारी को सम्मानित करते हैं । इस मौके पर समस्त साबोरा नगला निवासी महताब, रामसुःख, मनीराम, हरी सिंह, उदय सिंह, श्याम बाबा, धर्मपाल, परशादी, बच्चू, हरपाल, विजयराम, सोनपाल, हरवीर, हेतराम, सुरेश मेंबर, गोपाल शास्त्री, सुनील, धर्मवीर फ़ौजी आदि सभी गांव वासियों ने दीपेश और उसकी माँ प्रेमवती सहित उनके परिवार की ईमानदारी की सरहाना की ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत