आरटीई भिक्षा नही बल्कि शिक्षा का संवैधानिक मूलाधिकार : राकेश नायक

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

आरटीई दस्तावेजों की होली जलाकर एडमिशन में भ्रष्टाचार,किताबे नही देने,फीस लेने का किया विरोध,पीएम सीएम को भेजा ज्ञापन

कोटा । भाजपा नेता राकेश नायक की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा महंगी किताबे खरीदने के शोषण और आरटीई द्वारा प्रवेश में धांधली,निशुल्क किताबे नही देने, नर्सरी एलकेजी एचकेजी की फीस लेने के विरोध में नयापुरा स्थित जिला कलेक्ट्री के बाहर आरटीई दस्तावेजों की होली जलाकर विरोध किया और एडीएम सिटी कृष्णा शुक्ला को मुख्यमंत्री एवम प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्राइवेट स्कूलों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। नायक ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा आरटीई के अंतर्गत एडमिशन में ऊपर मेरिट वाले का नाम काटकर नीचे की मेरिट वाले छात्रों का एडमिशन किया जा रहा है और स्कूल द्वारा आरटीई के जिन बच्चो को नर्सरी,एलकेजी,एचकेजी में निशुल्क अध्यन करवाना चाहिए उनके अभिभावकों से बिना रसीद दिए फीस मांग रहे है साथ ही आरटीई में अध्यनरत छात्र को निशुल्क किताबे भी नही देते है जो स्पष्ट रूप से मूल अधिकार में वर्णित आरटीई अधिनियम 2009 का उलंघन है।भाजपा नेता घनश्याम ओझा और पूर्व पार्षद गिरिराज नायक ने बताया कि प्राइवेट स्कूल वाले अभिभावकों पर एक ही दुकान से महंगी किताबे और ड्रेस खरीदने का दबाव बनाते है साथ ही स्कूलों में फीस और किताबो का निर्धारण करने वाली टीचर अभिभावक कमेटी के गठन के नाम पर लीपापोती कर रहे है। समाजसेवी प्रकाश सिंह नेगी ने बूंदी रोड पर स्थित पर सेंट जॉन्स स्कूल सहित सभी स्कूलों के बाहर भारी वाहनों के खड़े होने से जानलेवा दुर्घटना होने की शिकायत भी की जिस पर एडीएम सिटी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए ।इस अवसर पर मोनू पांचाल,नवीन खत्री,लोकेश पांचाल,जगदीश शर्मा,मुरली मीना,नरेंद्र पुरी,धवन द्वाला,सुनील शर्मा सोगरिया,दीपक बघेरवाल,एडवोकेट कुमुद आहूजा,एडवोकेट रामबिलास साहू,आलोक गोयल,अमरदीप शर्मा,आयुष ओसवाल,चिराग भार्गव,मनु प्रताप,पवन वर्मा,पवन आर्य,बृजभान यादव,रामचरण,हेमंत राठौड़,रमेश,सुनील पांचाल,एडवोकेट हरिओम,लोकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत