ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
23 जुलाई 2024 डीग
श्री हिंदी पुस्कालय के संरक्षक सदस्य एवं पार्षद जगदीश यादव ने बताया कि ब्रज चौरासी कोस के अंतर्वेदी परिक्रमा के अंदर आने वाले मंदिरों के विकास के लिए आरएसएस का 40 सदस्ययी दल सह सरकार्यवाहक डॉक्टर कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में 24 जुलाई बुधवार को साय: 4 बजे आ रहा है जिनका स्वागत श्री हिंदी पुस्तकालय के अरुण सभागार में रखा गया है । पार्षद यादव ने बताया कि इस दल में अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख डीग निवासी रामलाल भी इस दल में आ रहे हैं ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 79