Search
Close this search box.

रंजना तिवारी ने जरुरतमंदों को अपने हाथों से भोजन कराकर पति इंजीनियर रवि शर्मा का मनाया जन्मदिन

भरतपुर, बाबा सुग्रीव स्कूल क़ी प्रेसिपल एवं लॉयन्स क्लव सेंचुरी क़ी क्लव प्रेसिडेंट लॉइन रंजना तिवारी ने अपने पति इंजीनियर रवि शर्मा (M. D. बाबा सुग्रीव स्कूल) के जन्मदिन पर आर.बी. ऍम. हॉस्पिटल स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई 195 में पहुंच कर 151जरुरतमंदों को अपने हाथों से परोसकर निशुल्क भोजन कराया भोजन । इस मौक़े पर बाबा सुग्रीव स्कूल के स्टॉफ भी मौजूद थे । इस नेक कार्य के लिए रसोई संचालक विष्णुदत्त शर्मा ने मैडम रंजना तिवारी का आभार एवं इंजीनियर रवि शर्मा को जन्मदिन क़ी बधाई प्रेसित की । मैडम ने रसोई क़ी साफ सफाई एवं भोजन क़ी गुणवत्ता के लिए संचालक से प्रशंसा क़ी ।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत