विप्र उपाध्यक्ष धीरज तिवारी का किया अभिनंदन

बारां 27 सितम्बर। विप्र फाउंडेशन के राज्य व संभागीय नेतृत्व द्वारा समाजसेवी एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता धीरज तिवारी को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर कोटा रोड स्थित मंगलम विहार कॉलोनी में सदस्यों द्वारा सादा समारोह में अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक श्याम शर्मा ने बताया अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य डॉ. हेमंत पाण्डेय ने की। संचालन सुरेंद्र शर्मा अध्यापक ने किया। सुरेंद्र शर्मा द्वारा विप्र फाउंडेशन के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। ओम साहू एवं मनोज जैन ने धीरज तिवारी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही समाज सेवा, सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र में योगदान को रेखांकित करते हुए तिवारी अब नई जिम्मेदारी मिलने पर समाज सेवा के कार्य में और अधिक तत्परता से कार्य करने की अपेक्षा के साथ शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे ज्योतिषाचार्य हेमंत पाण्डेय ने धीरज तिवारी का रोली तिलक माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में ाजेंद्र मालव, श्याम सुंदर शर्मा , ऋतुराज सिंह चौहान, कमलेश जैन, सत्यनारायण सुमन, सुरेंद्र शर्मा खेड़ली,अरुण पोरवाल, आशीष गोतम ने सहभागिता की। समारोह की व्यवस्थाओं में आदित्य जैन, प्रेरणा शर्मा ने सहयोग किया। अंत में धीरज तिवारी ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत