बारां, 02 अक्टूबर। विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु श्रेणी के आवासहीन परिवारों को बुधवार कोे जिले की समस्त पंचायत समितियों द्वारा 690 पट्टे वितरण किए गए। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाईव प्रसारण जिला, पंचायत और ग्राम स्तर पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित लाभार्थियों से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम सेे संवाद किया। जिले में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राधेश्याम बैरवा द्वारा जिले के घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त श्रेणी के परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण किया गया। एसीईओ हरीशचन्द्र मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद भवन के प्रथम तल पर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर, जिला स्तर और पंचायत समिति स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में चयनित लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए।
जिला परिषद एसीईओ हरिश्चंद मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्डहीन परिवारों को पट्टे दिए गए है। कार्यक्रम में विधायक ललित मीणा, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, उपजिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, बीडीओ राहुल बैरवा, घुमन्तु जातियों के गणमान्य प्रतिनिधि राम सागर, राजूलाल कालबेलिया, धीरज बंजारा, नरेन्द्र गाड़िया लौहार व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित लाभार्थी उपस्थित रहें।
स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ कार्मिक सम्मानित
कार्यक्रम के अन्त में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता थीम पर 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की नाली, सड़कों, जन निकायों, सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई के बेहतर कार्य किए गए। 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के दिन स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिला, ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत स्तर के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ कार्मिक लक्ष्मी बाई को विधायक राधेश्याम बैरवा ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां राजस्थान