विश्व के सबसे बड़े राजनेतिक दल भाजपा का कोटा में जिलाध्यक्ष के रूप में सशक्त प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्री राकेश जैन के जन्मदिन पर अनुसूचित जाति मोर्चा के स्टेशन मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा सदस्यता अभियान स्टेशन मण्डल संयोजक दिनेश सरसिया के नेतृत्व में जोरदार स्वागत करते हुए जन्मदिन मनाया गया।
मण्डल अध्यक्ष दिनेश सरसिया ने बताया कि जब से कोटा शहर जिलाध्यक्ष के रूप में राकेश जैन जी ने कमान संभाली है कार्यकर्ताओं में नव उत्साह,चेतना का संचार हुआ है।
लोकसभा चुनाव से ही हर कार्यकर्ताओं से आत्मीय व्यवहार,सुख दुख में हर समय खड़े रहने की राकेश जैन जी की कटिबद्धता ही उन्हें एक अलग पहचान दिलाती है।
एस सी मोर्चा स्टेशन मण्डल की टीम जैसे ही जिलाध्यक्ष कार्यालय के गेट पर पहुँची,तभी जोरदार जन्मदिन मुबारक बाद के नारे लगाते हुए ऊपर उनके केबिन तक गई यहां पर पूरी टीम ने मिलकर उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए केक कटवाकर उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर राजू चण्डालिया,राजू चरावण्डिया,अर्जुन सारसर, अमन हरित,कुलदीप खोड़ा, हनुमंत डागर, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान