Search
Close this search box.

भागवत प्रचारिणी समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष ने किया कन्या पूजन

मथुरा, शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर धर्म रक्षा संघ के प्रदेश प्रवक्ता पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने कन्या पूजन किया। भागवताचार्य ने सर्वप्रथम कन्याओं के चरणों को परात में जल से धोया फिर चरणों को स्वच्छ कपड़े से चरणों पोंछ कर हलुआ चना का प्रसाद खिलाया, तदोपरांत कन्याओं के मस्तक पर भागवताचार्य ने कुमकुम अक्षत लगाया और चरण स्पर्श करके कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ में माधव कुंज स्थित पंचमुखी शिव मन्दिर के सेवक मोहन दास बाबा भी उपस्थित रहे । इस अवसर भागवताचार्य ने कहा कि जो लोग कन्या भ्रूण हत्या करने का पाप करते हैं उनका यह कृत्य अक्षम्य है । प्रभु ऐसे लोगों को कभी क्षमा नहीं करते हैं । शनिवार को जहां लोग अपने घरों में अष्टमी का पूजन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में एक नवजात कन्या को कोई झाड़ी में फेंक कर चला गया, इससे उनको बहुत आहत हुआ। परन्तु वेव सिटी के चौकी इंचार्ज पुष्पेन्द्र सिंह के द्वारा उस बच्ची का पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने से मन को शांति मिली और अत्यन्त प्रसन्नता हुई । चौकी इंचार्ज ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए समाज में एक सुंदर संदेश दिया । उनकी संवेदना की जितनी प्रशंसा की जाए, उतना कम है। उन्होंने चौकी इंचार्ज को बहुत बहुत साधुवाद दिया ।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत