किशन सिंह चौहान (मांडलगढ़)
खेराड क्षेत्र में फिर एटीएम सेवा शुरू
बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के बीसी राम लाल जाजू ने बताया कि श्यामपुरा में वक्रांगी लिमिटेड का एटीएम की सेवा आज से वापस शुरू हो गई है जिससे श्यामपुरा माल का खेड़ा के ग्रामीणों को एटीएम की सुविधा का लाभ मिल सकेगा एटीएम सेवा से 24 घंटे सुविधा मिलेगी राम लाल जाजू ने बताया कि एटीएम सुविधा के साथ साथ पीएमजेजेवाई सुरक्षा बीमा और अन्य सुविधा भी वक्रांगी केंद्र पर मिल सकेगी
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 103