कोटा। पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड की पाँच दिवसीय सातवीं राज्य रैली का भव्य शुभारंभ 15 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी द्वारा किया गया। सातवीं राज्य रैली शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन रेल सुरक्षा बल के बैरक रिजर्व लाइन में किया गया। इसमे भारत स्काउट एवं गाइड के कोटा सहित जबलपुर एवं भोपाल मंडल के कुल 390 प्रतिभागी शामिल है। पाँच दिवसीय चलने वाली भारत स्काउट एवं गाइड की सातवीं राज्य रैली दिनांक 15.10.2024 से 19.10.2024 तक चलेगी। रैली का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआरएम मनीष तिवारी द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड का ध्वजारोहण, वंदना गीत एवं सेरोमोनियल मार्च पास्ट की सलामी लेकर की। मार्च पास्ट में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा, भोपाल, जबलपुर के स्काउट एवं गाइड टीम और बैंड टीम शामिल हुई। सेरोमोनियल मार्च पास्ट के दौरान आकर्षक बैंड का प्रदर्शन किया गया। रैली के शुभारंभ अवसर पर गणेश वंदना, राजस्थानी लोकनृत्य, शस्त्रीय नृत्य, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही भक्तिगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रमों से पूरा आरपीएफ बैरक के सभी दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए। साथ ही तिरंगे कलर के गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया। रैली के दूसरे दिन मेहदी प्रतियोगिता, मेक एंड यूज प्रतियोगिता, बौद्धिक प्रतियोगिता, आपदा प्रबंधन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
रैली शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यालय आयुक्त/उप मुख्य कार्मिक अधिकारी(राजपत्रित) राहुल श्रीवास्तव, जिला मुख्य आयुक्त एवं एडीआरएम आर आर के सिंह, जिला आयुक्त/ वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर धर्मेन्द्र कस्तवार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुपर्णा सेन राय, सभी विभागों के शाखा अधिकारीगण तथा स्काउट एवं गाइड के उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान