जयपुर, जनसेवक विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि विद्याधर नगर स्टेडियम में गाय माता प्रतिष्ठा आंदोलन स्थापना भारत यात्रा के संयोजक गुरुदेव आदि शंकराचार्य जी पधारे । गाय माता को राष्ट्रीय मां का अधिकार मिले । गाय माता की रक्षा हो । उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सभी प्रबुद्ध जन भी पधारे । सभी संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौर भी पधारे । गुरुदेव बालमुकुंद आचार्य का भी आशीर्वचन मिला । सभी ने गाय माता को राष्ट्रीय राजमाता बनाने हेतु संकल्प किया ।
दीपचंद शर्मा भरतपुर संभाग ब्यूरो राजस्थान
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 222