झुंझुनू, विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू ने केशव आदर्श विद्या मन्दिर में 24 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 10: 15 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्यातिथ्य में आयोजित होने वाली विशाल नामांकन सभा में आमजन से इस सभा में पधारने की अपील की है । भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक एवं पार्षद सी पी शुक्ला ने बताया कि झुंझुनूं विकास और प्रगति के एक नए दौर की ओर बढ़ने को तैयार है, और इस ऐतिहासिक यात्रा में आपका साथ बेहद अहम है । उन्होंने कहा कि आपका समर्थन ही वो प्रेरणा है जो झुंझुनूं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की ताकत देता है । आइए, एकजुट होकर झुंझुनूं के भविष्य की इस मजबूत नींव को मिलकर रखें।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 151