भरतपुर, राजेंद्र नगर कॉलोनी स्थित भरतपुर जिला बॉक्सिंग संघ के प्रैक्टिस ग्राउंड पर शनिवार को आयोजित भरतपुर जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आधार पर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु खिलाड़ी चयनित हुए भरतपुर बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष भगत सिंह सूरौता ने बताया 51 किलोग्राम भार वर्ग में यशवंत सिंह, 54 किलोग्राम में पुनीत फौजदार, 57 किलोग्राम भरपूर में बृजमोहन गुर्जर, 60 किलोग्राम वर्ग में योगेश कुमार , 63.5 किलोग्राम में शैलेश, 67 किलोग्राम में गौरव शर्मा, 71 किलोग्राम में नितिन सोलंकी, 75 किलोग्राम में देवेंद्र सिंह, 92 के ग्राम में आशु, 92 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में नरेश चौहान चयनित हुए । महिला वर्ग के 48 किलोग्राम में खुशबू और 50 किलोग्राम में सुधा कुमारी, 52 किलोग्राम में रुचि फौजदार, 57 किलोग्राम में शिवानी मीणा और 81 किलोग्राम में साक्षी का चयन हुआ । भरतपुर जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन कमेटी अध्यक्ष दीपक तोमर ने बताया चयनित खिलाड़ी 8 से 10 नवंबर तक कोटा में होने वाली 40वीं राज्य स्तरीय पुरुष सीनियर बॉक्सिंग वर्ग एवं 24 वीं राज्य स्तरीय महिला सीनियर वर्ग की बॉक्सिंग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में निशुल्क 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पश्चात भाग लेंगे । चयनकर्ताओं में बॉक्सिंग में पीएचडी भरतपुर बॉक्सिंग संघ सचिव. डॉ. संदीप देशवाल, एनआईएस बॉक्सिंग कोच अजय फौजदार, के.के. बॉक्सिंग अकेडमी के एनआईएस बॉक्सिंग कोच कृष्ण कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षक अजय फौजदार कसौदा, आरबीए रिंग ऑफिशियल गोविंद कटारा, दीपक तोमर, राजस्थान पुलिस की एनआईएस बॉक्सिंग कोच मनीषा चाहर शामिल रहे ।
दीपचंद शर्मा भरतपुर संभाग ब्यूरो राजस्थान