राजसमंद ।
जिला प्रशासन की एक ओर पहल आज नौ चौकी पाल पर झील आरती और दीप दान महोत्सव 21000 दीपक की रोशनी से रोशन होगी नौ चौकी पाल, बनारस के पंडितों के सानिध्य मे होगी हरिद्वार की तरह झील की आरती एवं सभी राजसमंद वासियों के लिए दीप महोत्सव के अवसर पर आज 28-10-2024 को सभी राजसमंद वासियों को बोटिंग पॉइंट नौचोकी नगर परिषद राजसमंद और एंटार्टिका सीवर्ल्ड की तरफ से सभी राजसमंद वासियों को 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है सभी सवारी पे इस मौके का फायदा उठाने सभी जल्द से जल्द पहुचे।
Author: PRADEEP SOLANKI
Post Views: 236