भरतपुर, हीरादास बसस्टैंड स्थित आश्रय स्थल में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई क्रमांक 195 में लायन्स क्लव सेंचुरी की प्रेसिडेंट एवं बाबा सुग्रीव स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति रंजना तिवारी ने श्री अन्नपूर्णा रसोई में पहुंच कर 105 जरुरतमंदों को अपने हाथों से परोसकर निशुल्क भोजन कराया तथा सभी लाभार्थियों को खील बतासे एवं मिट्टी के दीपक भेंट स्वरुप देकर सभी को दीपावली की शुभकामनायें दीं ।
इस अवसर पर उपस्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा ने इस नेक कार्य के लिए लायन्स क्लव (सेंचुरी)प्रेसिडेंट एवं साथ में पधारे सभी क्लव के पदाधिकारियों का आभार, धन्यवाद एवं दीपावली की शुभकामनायें प्रेसित की।
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 133