डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने डीग पहुंचकर आमजन से की रामा श्यामा

 

डीग, सोमवार को डीग – कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष दिगम्बर सिंह ने डीग पहुंचकर लोगों से पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक डॉ सिंह ने सबसे पहले खण्डेलवाल धर्मशाला पहुंचकर शहर एवम् ग्रामीण मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं से रामा श्यामा की और उन्हें दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी । कार्यकर्ताओं ने भी गर्म जोशी से माननीय विधायक जी का स्वागत सम्मान किया और उन्हें भी भी दीपावली की शुभकामनाएं दी
इसके बाद विधायक ने खंडेलवाल धर्मशाला से लेकर मुख्य बाजार,लोहा मंडी तक एवं गणेश मंदिर से पुरानी अनाज मंडी तक लोगों से दीपावली की रामा श्यामा की। तथा लक्ष्मण मंदिर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों के लिए मंगल कमाना की और महंत जी से आशीर्वाद लिया । इस दौरान विधायक डॉ सिंह का जगह जगह लोगों ने चांदी का मुकुट एवं माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया । विधायक ने सहजता और सरलता दिखाते हुए इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तारा चंद सिनसिनवार, नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया, ओमप्रकाश कौशिक, राजेन्द्र खण्डेलवाल, खेमचंद कोली,हरिसिंह, हरपाल सिंह सोलंकी, हरेंद्र सिंह, गोपाल इंदौलिया, संजय गांधी, सतीश तमौलिया,पवन खण्डेलवाल,छैल बिहारी खण्डेलवाल,इन्द्रजीत सांखला, राहुल लवानिया,श्याम ठाकुर मनोज बाल्मिकी, गिरीश शर्मा, दीपक सांखला, मुकेश पार्षद, नीरज कपासिया,दाऊ दयाल नसवारिया,कूकू नसवारिया, गौरव सोनी, अर्चना किराड़,भावना गंधी, राकेश गिरसे,, ब्रजबिहारी जादौन तुषार कौशिक जतिन गुप्ता, मदनमोहन उपाध्याय,, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहर के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत