समता आंदोलन की नगर में हुई कार्यशाला — केदारनाथ पाराशर

 

डीग जिला के नगर कस्बा में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश “वेद” की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक गौरव कटारा ;पवन शर्मा ने जातिगत आरक्षण की विसंगतियों पर विचार व्यक्त किए। सतीश कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष शैक्षिक प्रकाेष्ठ ने कहा कि समता आंदोलन आरक्षण का समर्थन नहीं करता है।ना ही आरक्षण की मांग करता है।यह संगठन पूर्णतः राष्ट्रवादी संगठन है।जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर ने कहा कि समता आन्दाेलन सभी समतावादियों से अपील करता है कि किसी के साथ एट्रोसिटी नहीं की जाए लेकिन साथ ही एट्रोसिटी के झूंठे मुकदमों का विरोध भी करता है।समता आंदोलन भ्रष्टाचार जातिवाद क्षेत्रवाद का विरोध करता है। समता आंदोलन के ध्येय वाक्य “एक राष्ट्र एक जान,हर इंसान एक समान,सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद दुःख भाग्भवेत” हैं जिनको लेकर आगे बढ रहा है।शोषित वंचित व पीड़ित के साथ खड़ा है।इस अवसर पर तहसील संरक्षक सेवानिवृत्त गिरदावर नैमी चंद शर्मा,तहसील अध्यक्ष दिनेश कटारा तहसील महामंत्री महेंद्र सिंह शर्मा सतीश नम्बरदार सक्रिय सदस्य अशोक कुमार शर्मा भरतपुर सक्रिय सदस्य राकेश शरमा भरतपुर घनश्याम,कमल,हरप्रसाद ,वन्शो देवीप्रसाद जनूथर चंदन मिश्रा मोहन मिश्रा तनुज कमल नम्बरदार राजन संजय तिवारी हरगोविंद शर्मा गौरव कटारा संतोष मिश्रा मंजू शर्मा गौरीशंकर पचौरी गौरीशंकर शर्मा दीनदयाल शर्मा आदि अनेक समतावादी लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कटारा ने किया एवं महामंत्री महेंद्र सिंह शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत