Search
Close this search box.

श्री राम ज्योति पहुंची महावन, गोकुल, बलदेव, बृजवासियों ने किया भव्य स्वागत,

 

मथुरा, श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा राम जन्मभूमि अयोध्या से लाई गई दिव्य राम ज्योति अपने चौथे चरण में ब्रज के प्रमुख देवालयों से होती हुई, 84 खम्मा मंदिर महावन पहुंची वहां ज्योति का सम्मान के साथ स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने भव्य स्वागत किया । पुष्प वर्षा के साथ स्थापित किया गया । ज्योति गोकुल होते हुए भगवान योगेश्वर, श्री कृष्ण के बड़े भाई दाऊजी महाराज के प्रांगण में बलदेव पहुंची वहां उपस्थित हजारों की संख्या में सेवायत एवं श्रद्धालुओं ने आचार्य हेमंत कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में ज्योति पर पुष्प वर्षा की । श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या से दिव्या ज्योति स्वामी ज्ञान सागर जी महाराज द्वारा लाई गई है जो न्यास के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं । ज्योति लाने का उद्देश्य भगवान राम के मंदिर निर्माण के बाद प्रथम दिवाली ब्रज में मने वह भी राम ज्योति के साथ सभी देव स्थानों पर ज्योति को स्थापित किया गया है, जिससे बृजवासी ज्योति में से ज्योति प्रचलित कर दीपावली मना सके ।राष्ट्रीय संयोजक ज्ञान सागर जी महाराज, एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, ने कहा कि पांच दिवसीय इस आयोजन में 51 देवस्थानों पर ज्योति को स्थापित किया गया है । ज्योति के माध्यम से समरसता का भाव जागृत हो रहा है । ब्राह्मण से लेकर वाल्मीकि तक इस ज्योति की महिमा का गुणगान कर रहे हैं । समरसता के संयोजन से संपूर्ण ब्रजमंडल प्रफुल्लित है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पं जय राम शर्मा, सुखराम सिंह, पं राजेश कृष्ण शास्त्री, ठा नरेश सिंह, पवन पांडे, चंद्रशेखर पांडे, रवि शर्मा, आदि हजारों की संख्या में बृजवासी उपस्थित रहे ।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत