Search
Close this search box.

न्यायाधीश ने किया उप कारागृह का निरीक्षण

राजसमन्द

दिनांकः- 04.11.2024
अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमंद के निर्देशानुसार  संतोष अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद द्वारा उप कारागृह भीम का निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
श्री अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण कारागृह में कुल 13 बंदी निरुद्ध मिले। ऐसा कोई भी बंदी निरूद्ध नहीं मिला जिसकी पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं हो इस हेतु नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया गया, सभी बंदियों ने अपने प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त होना बताया तथा कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल से कम उम्र का निरूद्ध नहीं मिला। बंदियों ने भोजन के प्रति संतोष व्यक्त किया। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। बंदियों को यूटीआरसी कैम्पेन में अनुशंसा, पैन इंडिया द रिस्टोरिंग यूथ, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम सहित अन्य विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई।

PRADEEP SOLANKI
Author: PRADEEP SOLANKI

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत