तहसीलदार ने भारी लवाजमें के साथ पुलिस की मौजूदगी में खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवाया

डीग, तहसीलदार के साथ बड़े लवाजमे के साथ पुलिस की मौजूदगी में जुते हुए खेत में ट्रैक्टर चलवा दिए जिससे बाबूलाल जादौन व उनके भाईयों में भय और आक्रोश व्याप्त है। जब पत्रकार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने तहसीलदार से खेत में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवाने को लेकर पूछा तो उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। जब तहसीलदार से मोबाईल पर उनसे पूछना चाह तो उनका जबाव नेताओं का सा था। उन्होंने बताया कि गांव खेरिया प्रोहित में खेत में ट्रेक्टर फसल पर नहीं खेत में चलवाया था और ज़्यादा जानकारी एसडीएम को है और उनसे पूछो । जब पत्रकारों ने एसडीएम से पूछा तो उनका जबाव था कि पुलिस जाप्ता मांगा था मैंने उपलब्ध करवा दिया। बाबूलाल जादौन ने बताया कि जमीन हड़पने से रोकने के लिये पीड़ित परिवार खित्तर एवं इनके भाइयों द्वारा एसडीएम के यहाँ प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि खसरा न. 400 व 401 में 22 दिन की सरसों की फसल मौके पर खड़ी है, इस जमीन का शुद्दीकरण के लिये एसडीएम कार्यालय में अनुसंधान जारी है एवं इसके लिये हलका पटवारी भी 2 बार तहशील कार्यालय में रिपोर्ट पेश कर चुके है । उन्होंने बताया कि इसके अपरांत भी प्रशासन बार बार खड़ी फसल को जोतने की नियत से जुते हुए खेत को जुतवा दिया है । पीड़ित परिवार खित्तर एवं उनके भाइयों का कहना है कि वो इस जमीन को लगभग 60 साल से करते आ रहे हैं जो की उनके पिताजी को उनके पिताजी द्वारा हिस्से के तौर पे दी गयी थी और पीड़ित परिवार खित्तर एवं उनके भाइयों को डर है कि जैसे सोरन ने अपने अन्य भाइयों कि सम्पति हड़पी है वैसे ये किसी प्रशासनिक मदद से ये हमारी जमीन ना हड़प ले ।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत