दिल्ली, धनगर समाज के सचेतक योगेश धनगर ने बताया कि पुण्य श्लोक, लोकमाता, धनगर-वंशीय महारानी, देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की त्रिसती समारोह का आयोजन केदारनाथ साहनी ऑडोटोरियम (सिविक सेंटर) दिल्ली में हुआ । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देवी अहिल्याबाई जी पर आधारित दो पुस्तकों का विमोचन अहिल्याबाई होलकर के वंशज उदय राजे होल्कर एवम् गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया । इसी क्रम में सभागार में एक अहिल्याबाई होलकर के जीवनकाल पर आधारित हस्त निर्मित चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस अवसर पर ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ संगठन की टीम भी उपस्थित रही ।
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 48