ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
कुम्हेर, कुंवर गोरधन सिंह रीठोटी ने कुम्हेर, भारतीय किसान यूनियान के राष्ट्रीय महासचिव जिला परिषद सदस्य कुंवर गोरधन सिंह रीठोटी ने बताया है कि उनके जिला परिषद क्षेत्र में सुपावास बिरहरू आदि गांव में चंबल की लाइन डालते समय सीसी रोड खंजरा तोड़ दिए गए हैं जिस कंपनी ने यह पाइपलाइन डाली उनकी जिम्मेदारी बनती है की तुरंत रोड की मरम्मत की जाए जबकि स्थिति इतनी खराब मोटरसाइकिल बाहर आने जाने में भारी दिक्कत आ रही है । उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी से जल्दी उनके क्षेत्र में गांव के रोड नहीं बनाए गए तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विवश होना पड़ेगा । एक प्रतिनिधिमंडल इन समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर महोदय से मिलेगा । सिंह ने कहा कि चंबल के अधिकारियों व कंपनियों ने अपनी मनमानी कर रखी है । गांव गांव में सभी रोड खराब कर दिए हैं, आने जाने में बड़ी दिक्कत हो रही है, कोई सुनने वाला नहीं है । अगर इन समस्याओं पर जल्दी से तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित अधिकारी का घेराब किया जाएगा ।