अतुल्य संसार न्यूज । प्रदीप सोलंकी
राजसमंद । 8 अप्रैल : प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ज़िला कॉंग्रेस कमेटी राजसमंद द्वारा ज़िलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ के नेतृत्व एवं पूर्व ज़िला प्रमुख नारायण सिंह भाटी के सानिध्य में हाल ही में अलवर के राम मंदिर में भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा द्वारा विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के दर्शन उपरांत गंगा जल से मंदिर धोने के विरोध में 100 फिट तिराहा पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का पुतला फुक विरोध प्रदर्शन किया ।
इस मोके पर ज़िलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने कहा की
दलित नेता, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा अलवर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूजा-अर्चना किए जाने पर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा मंदिर को गंगाजल से धोना, रामभक्तों की आस्था और सनातन की मूल भावना का अपमान है। यह देश के दलितों का अपमान है यही भाजपा का असली चाल चरित्र और चेहरा है l भगवान राम समस्त मानवता के आराध्य देव हैं, उनके नाम पर ऐसा संकीर्ण राजनैतिक व्यवहार करना भाजपा के द्वारा अत्यंत शर्मनाक है। प्रदेश में संवैधानिक पद पर आसीन दलित समुदाय के एक सम्मानित राजनेता के प्रति भाजपा का यह व्यवहार, दलितों के प्रति उसकी संकीर्ण और भेदभावपूर्ण सोच को स्पष्ट रूप से उजागर करता है।भाजपा की विचारधारा, बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान और उसके मूल्यों को लगातार आघात पहुँचा रही है। राम सबके हैं, भगवान राम किसी जाति, धर्म, सत्ता या संकीर्णता के मोहताज नहीं बल्कि प्रभु राम ने सभी को गले लगाया था ।
इस मोके पर पूर्व ज़िला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफ़रत और ईर्ष्या भरी है। अलवर में प्रभु श्रीराम जी के जिस मंदिर में कल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के दर्शन जाने पर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव का अपमानजनक बयान और घृणित कृत्य अत्यंत निंदनीय है। दलित हो, किसान हो, महिला हो, मजदूर हो… भाजपा इनसें इतनी नफ़रत क्यों करती है? समय आने पर राजस्थान की जनता भाजपा की इस घृणित मानसिकता का करारा जवाब देगी।
साथ ही भाजपा की संकीर्ण सोच जनता के सामने आई है और देश में लोकतंत्र है और प्रदेश भाजपा से पूर्व विधायक से दलितों के प्रति संकीर्ण सोच एवं भेदभाव करने पर तुरंत प्रभाव से निष्कासन की माँग की ।
इस मोके पर ज़िला महामंत्री गोविंद सनाढ़्य, ज़िला प्रवक्ता कुलदीप शर्मा , बहादुर सिंह चारण,युवा ज़िलाध्यक्ष गनी सिंधी ,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुर्जर ,नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी, उपाध्यक्ष नानालाल सर्दूल, सुरेश रेगर,सचिव हरिवल्लभ पालीवाल ,पूर्व अध्यक्ष रमेश जैन ,चंचल नंदवाना ,योगेश उपाध्याय,समीर सुराणा,मण्डल अध्यक्ष पारस सालवी,गोवर्धन पालीवाल,विशाल उपाध्याय,प्रहलाद सिंह ,अशोक आचार्य ,सोहन लाल , किशनलाल गाडरी ,लियाक़त भाई आदि कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
