दौसा l जैसे आप सभी विदित है आगामी 14 अप्रैल बाबासाहेब आंबेडकर जी जंयती समारोह को लेकर डॉ. अम्बेडकर सामुदायिक भवन खटीकान मौहल्ले में एक मीटिंग का आयोजन किया गया l जिसमें सभी की सहमति से मीटिंग की अध्यक्षता रमेश जी राजोरिया (अध्यापक) करवाई गई। मीटिंग में सरकारी वर्ग एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं युवा लोग उपस्थित रहे। सभी गणमान्य सदस्यों ने आगामी जयंती को लेकर अपने अपने विचार रखे। जयंती पर विशाल बाईक मोटर साइकिल रैली का आयोजन एवं आमसभा करवाने की सहमति हुई, जिसमें सभी साथियों द्वारा रैली का रूट चार्ट पर सहमति बनी l
रैली का रूट चार्ट
गंगा विहार डोरिया कालोनी स्थित बाबासाहेब आंबेडकर मूर्ति से शुभारंभ होकर सोमनाथ सर्किल – पीजी कालेज से गांधी तिराहे होते हुए नागोरी पुलिया होते हुए चुंगी चौराहा से यू टर्न होकर रामकरण जोशी स्कूल विश्वप्रिय नागर होते खटीकान मौहल्ले स्थिति पानी की टंकी अम्बेडकर जी की मूर्ति पर समापन होगा। समापन के उपरांत ही सामुदायिक भवन में जयंती को लेकर आमसभा का आयोजन होगा। मीटिंग के दौरान रैली और आमसभा के आयोजन के तीन कमेटी गठन किया गया।
जिसमें वित्तीय समिति कमेटी / आयोजन समिति कमेटी, आयोजक कमेटी एवं प्रचार प्रसार कमेटी वालेंटियर होंगे। मीटिंग दौरान रमेश राजोरिया, ओमप्रकाश जी बैरवा, बाबूलाल राजोरिया, कांशीराम बैरवा, महेश जाटव, हीरालाल, विजेन्द्र गुरूजी, भागचंद निकटपुरी, नरेश मीरवाल, प्रशांत वर्मा, उमेश बैरवा, निर्मल वर्मा, मोहसिन खान, असलम खान, उम्मेद बैरवा, सुमनेश, संदीप राजोरिया, विकास परेवा, नवल रठाडिया, डालचंद, आदि लोग उपस्थित रहे।