बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सेप्टी कोड होगा वरदान साबित-जयसिंह मांठ

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सेप्टी कोड होगा वरदान साबित-जयसिंह मांठ

सुमेर सिंह राव

उदयपुरवाटी / बाघोली
किशोरपुरा मे बच्चों के हाथ में सड़क सुरक्षा के पोस्टर देकर समझाई जान की कीमत,सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु स्कूलों के माध्यम से सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई। किशोरपुरा में सरस्वती बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान केसरदेव सैनी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सिंह माठ और उनकी टीम के नेतृत्व में सेफ्टी कोड फाउंडर वेद प्रकाश सैनी ने सेफ्टी कोड के तहत सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत स्कूल कॉलेज में यातायात नियमों की पालना, सेफ्टी स्टिकर के प्रति जागरूकता, रक्तदान महादान, गुड सेमेरितन नियमों को समझा कर पालन करने की अपील कर शपथ दिलाई। सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य है कि जिले में सड़क दुर्घटना के वक्त तुरंत परिवार को सूचित करना और रक्त के अभाव में किसी की भी जान नहीं जाने देंगे। जय सिंह माठ ने स्कूल संचालकों से हर महीने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों को लेकर निबंध प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता करने की भी कहा। 50 से अधिक बाइक टेम्पो और फॉर व्हिलर पर अपनी तरफ से सेफ्टी कोड स्टिकर भी लगवाये । इस दौरान शीशराम, विक्रम नरपत, नरेश, मुकेश, मनीष, राजेश ,सीताराम ,मुकेश, अर्जुन, हरिओम, लाल चन्द आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत