गुढ़ागौडजी IBN की चंचल चौधरी 97.67% के साथ बनी टॉपर

गुढ़ागौडजी IBN की चंचल चौधरी 97.67% के साथ बनी गुढ़ा टॉपर

शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा पहना कर किया विद्यार्थियों का सम्मान

मिठाई खिलाकर टॉपर छात्राओं का करवाया मुंह मीठा

सुमेर सिंह राव

उदयपुरवाटी l
उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा गोरजी कस्बे के आईबीएन इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन बजरंग लाल खेदड़ ने बताया कि कक्षा दसवीं में विद्यालय की छात्रा चंचल चौधरी 97.67% के साथ गुढ़ा में अव्वल रही साथ ही विद्यालय की दीपिका ने 96.33 %,जतिन ने 95.83% , इशू गुर्जर ने 95.60% और आयुष ने 94.17% अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल विक्रम सिंह और CEO आशीष बांगड़वा ने बताया कि विद्यालय के 04 बच्चों ने 95% से अधिक, 07बच्चो ने 90%,13 बच्चो ने 85% से अधिक से और 26 बच्चो ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।सभी होनहारों का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक और अभिभावकगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत