तेरा तुझको अर्पण अभियान के तहत लगाए एक हजार पौधे

गुढ़ागौड़जी l क्षेत्र के शिक्षाविद भाजपा युवा नेता भूपेन्द्र सिंह छावसरी ने तेरा तुझको अर्पण अभियान के तहत अपने जन्मदिवस पर 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया था जिनको लेकर इन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छावसरी,राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावसरी, श्रीराम गौशाला छावसरी, श्रीराम बन्ना सा स्कूल,जनता आदर्श स्कूल, राजकीय संस्कृत विद्यालय छावसरी,गांव के मंदिरों में जीण माता मंदिर, हनुमान मंदिर ,भोमियांजी मंदिर,ठाकुरजी मंदिर, शमशान घाट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 1000 पौधे लगाए व उन्हें पालने की जिम्मेदारी ली। इस मिशन में सुनील मेघवाल, खेमसिंह, सुखदेव सिंह,विक्रम सिंह,लकी अग्रवाल, सरजीत सिंह, रवि नारनोलिया, अनिल नारनोलिया,जयपाल नारनोलिया,दीपक केडिया,देवेन्द्र सिंह, किशन सिंह,नवीन चौहान,सुधीर सिंह,नरेन्द्र सिंह, तेजपाल सिंह पूर्व सरपंच, फूलचंद सहल, भवानी सिंह, मनोज शास्त्री,सुरेश चौधरी आदि लोगो ने सहयोग किया।

सुमेर सिंह राव

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत