उदयपुरवाटी/बाघोली : पिछले महीनों में सीएम ने बजट घोषणा में बाघोली से ठिकरिया की सड़क बनाने की घोषणा की थी। उसका शिलान्यास गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया। यह सड़क प 18 करोङ की लागत से बढ़िया रोड बनाई जाएगी । यह सड़क बाघोली से वाया पापड़ा -पचलंगी- बोदया मोड- जहाज में ढाणी बोकन्याला तक 10 किलोमीटर लंबी होगी।इस ऑनलाइन शिल्यानास समारोह उदयपुरवाटी पंचायत समिति वी सी हाॅल में सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता प्रणव कुमार ,कनिष्ठ अभियंता सविता मेहर, सरपंच संघ उदयपुरवाटी अध्यक्ष एडवोकेट जतन किशोर सैनी, सराय सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा, पापड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बजरंग लाल मीणा पचलंगी, पूर्व उपसरपंच सराय छाजू राम मेघवाल, सांवरमल नायक सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
सुमेर सिंह राव