उदयपुरवाटी l निकटवर्ती ग्राम छापोली में भाजपा नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा का मेघवाल बस्ती में लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया l इतना ही नहीं शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा पहनकर अपने नेता का स्वागत भी किया l इस दौरान बोलते हुए भाजपा नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर इस बार क्षेत्र की जनता ने मुझे साथ दिया तो विकास के कामों में कोई कमी नहीं आने दूंगा l इस मौके पर बाबूलाल तंवर ,भागीरथ मल ठेकेदार ,सुवालाल किरोड़ीवाल, किशन मास्टर, मुकेश पालीवाल ,सजय किरोड़ीवाल ,ओमप्रकाश करोड़ीवाल, पंकज करोड़ीवाल, इंद्राज ,विनोद ,पंकज सहित कई लोग मौजूद रहे l

Author: liveworldnews
Post Views: 32