यात्रा में लाखों की तादाद में पदयात्री रहे, पदयात्रियों का विभिन्न जगह कई संस्थाओं,व्यापार मंडलों, सामाजिक लोगों ने चाय नाश्ता भोजन कराकर स्वागत किया जगह-जगह पदयात्री डी जे भजनों की धुन पर नाचगाकर अपनी थकान दूर कर रहे थे,,, और चौड़ेरास्ते से लेकर पूरा टोंक रोड डिग्गी कल्याण जी के जयकारों से गूंज उठा,चाय-बिस्किट,फल,पूड़ी सब्जी के जगह-जगह भंडारे देखे गए यह पांच दिवसीय पदयात्रा मदरामपुरा, रेनवाल फागी निमेड़ा होते हुए डिग्गी कल्याण जी मंदिर पर पहुंचेगी
Author: Rajeev Kushwaha
Post Views: 75