अज्ञात ट्रेलर ने 5 वर्षीय बालक को कुचला – बालक की दर्दनाक मौत, माता – पिता हुए गंभीर घायल 

शाहपुरा न्यूज – शाहपुरा के गणेशम सिनेमा के सामने बुधवार को एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक के टक्कर मार कर बाइक पर सवार 5 वर्षीय बालक को कुचल दिया  जिससे बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार बाइक सवार खेजरोली निवासी जितेंद्र कुमावत व माया कुमावत और 5 वर्षीय बालक आयुष कुमावत के साथ अपने गाँव खेजरोली से बालक के मामा के घर भाभरू गाँव जा रहे थे।

इस दौरान शाहपुरा पहुंचने पर गणेशम सिनेमा के सामने तेज रफ्तार से पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रेलर ने बाइक के टक्कर मार दी। ट्रेलर के कुचलने से बालक आयुष कुमावत की मौके पर ही मौत हो गई और उसके माता-पिता जितेन्द्र कुमावत व माया देवी कुमावत गंभीर घायल हो गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय चिकित्सालय शाहपुरा में भर्ती करवाया। वहीं बालक के क्षत-विक्षित शव को उठाकर राजकीय चिकित्सालय में पहुँचाया जहाँ पर डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया। इस दर्दनाक भीषण हादसे से परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत