युवा शक्ति संगठन ने लोकसभा अध्यक्ष को 7 सूत्रीय माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा

युवा शक्ति संगठन के संगठन महामंत्री सागर सैनी के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मालियार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेट कर विधानसभा के.पाटन व उपखण्ड मुख्यालय की समस्याओं को लेकर 7 सूत्रीय माँगो का ज्ञापन देकर समाधान की माँग की।

ज्ञापन में विधानसभा के.पाटन व उपखण्ड में सरकारी कॉलेज खोलने, के.पाटन नगर में युवा पीढ़ी के भविष्य विकाश के लिए स्टेडियम का निर्माण कराने, के.पाटन नगर के वाहनो का टोल फ्री कराने, के.पाटन नगर पालिका में अग्निसमन बड़ा वाहन उपलब्ध कराने, के.पाटन नगर में बस स्टैंड पर ठंडे पानी का प्याव की व्यवस्था व बस स्टैंड पर कोटा-बूंदी की निजी व सरकारी बसों का ठहराव कराने, के.पाटन नगर में मुख्य स्थानों,चौरायो व पर्यटक स्थानों पर महान पुरुषों की प्रतिमाओ का निर्माण करने, के.पाटन रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से मुंबई तक की ट्रेनों का ठहराव होने आदि माँगो को लेकर ज्ञापन दिया।

उपस्थित कार्यकर्ता सुभाष गर्ग,अमन वर्मा,महावीर पडीहार,कुणाल नामा,मानसिंह गुर्जर,कपिल सैनी,शिवा शर्मा,आकाश बेसला,रेशपाल गुर्जर, भगवान,दीपक चंदेल,गोरव नामा आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत