उदयपुरवाटी : बुधवार को कांग्रेसी नेताओं का अग्रसेन धर्मशाला में जमावड़ा लगा। दरअसल यहाँ कांग्रेस के प्रभारी आईदान भाटी व जिलाध्यक्ष झुंझुनू दिनेश सूंडा कांग्रेस टिकट चाहने वालों से आवेदन लेने आये थे।
पूर्व तहसीलदार बड़ागांव ने भी अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष बी एल सैनी जिलाध्यक्ष व प्रभारी आईदान भाटी को प्रस्तुत कर दावेदारी पेश की। बस स्टेंड पर मेले का सा नजारा लगा हुआ था।
सैनी ने कहा कि गत चुनावों में भी कार्यकर्ताओं की ताकत पर दावेदारी पेश की थी। पार्टी यदि टिकट देती है तो मैदान में उतरेंगे अन्यथा जिस भी उम्मीदवार को टिकट मिलती है उसके साथ तन मन और धन से सहयोग करेंगे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 71