गुढ़ा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंप ज्ञापन

गुढागौड़जी / उदयपुरवाटी : उपखण्ड मुख्यालय में दो तहसील उदयपुरवाटी व गुढ़ागौड़जी उदयपुरवाटी तहसील को नवसृजित जिला नीमकाथाना में शामिल किया गया है तथा गुढ़ागौड़जी तहसील व उदयपुरवाटी के रघुनाथपुरा गिरदावर सर्किल अर्थात पाच ग्राम पंचायत व खेतड़ी उपखण्ड के तीन ग्राम पंचायत को गुढ़ागौड़जी तहसील में शामिल किया गया है l तथा गुढ़ागौड़जी तहसील का उपखण्ड मुख्यालय झुंझुनू रखा गया है व पंचायत समिति उदयपुरवाटी रखा गया है l तथा उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना में है

जबकी धोलाखेडा, रघुनाथपुरा, धमोरा, सिंगनोर, मझाऊ, गुढा बावनी, गढला कला मैनपुरा, जेतपुरा, पोसाना, भोजगढ़, बासडी, दुडिया, टोडी इतियादी गांवों से दूरी लगभग 40 किलोमीटर पड़ती है जिससे आम जनता को समय व धन दोनों का दुरपयोग होता है तथा जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।इसलिए गुढ़ागौड़जी को उपखण्ड मुख्यालय व पंचायत समिति बनाने की कृपा करे प्रतिनिधी मण्डल

जे. पी. महला अध्यक्ष शहीद भगत सिंह जन संघर्ष समिति, उम्मेद कुड़ी सरपंच सिंगनोर , सत्यपाल मावलिया जि.प सदस्य ,ताराचन्द रामचन्दर, पिन्टू गोदारा, बलबीर , विकास मनदीप, सहित लोगों ने ज्ञापन दिया

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत