Search
Close this search box.

29 अगस्त को रेतवाली महादेव से रामेश्वर तक निकलेगी कावंड़ यात्रा – 18 वी कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू

बूंदी। हर वर्ष रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व शिव कीर्तन मंडल व शिव महिला मंडल की ओर से निकाले जाने वाली कावड़ यात्रा को लेकर रेतवाली महादेव मंदिर लंकागेट में तैयार शुरू हो गई है। संरक्षक शोभाराम गुलाबवानी एवअध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी ने बताया कि हर वर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व शिव कीर्तन मंडल व शिव महिला मंडल द्वारा रेतवाली महादेव मंदिर लंकागेट से रामेश्वर महादेव मंदिर आकोदा तक पैदल कावड़ यात्रा निकाली जाती है।

इस वर्ष 29 अगस्त मंगलवार को 18 वी कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर रेतवाली महादेव मंदिर में तैयार शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया की कावड़ यात्रा के लिए 51 कावड़ तैयार की गई है जिसमें गंगाजल भरकर महादेव का अभिषेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिव कीर्तन मंडल व शिव महिला मंडल की यह 18 वीं कावड़ यात्रा है जो कई वर्षों से निरंतर जारी है। जिसमें शिव कीर्तन मंडल और शिव महिला मंडल के अलावा शहर के भक्तगण भी बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं। कावड़ तैयार करने में टीकम चंद कुमावत ,दुर्गा लाल महावर ,रवि कुमावत, सत्यनारायण सोमानी, घनश्याम नायक सहित अन्य लोग कावड़ लगे रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत