उदयपुरवाटी / बाघोली : गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के पास श्री श्री 1008 शिवचंद नाथमहाराज की शुक्रवार सायं को देवलोक होने पर ग्रामीणों महाराज को पालकी में बैठाकर डीजे के साथ गांव के मुख्य मार्गो होती हुई समाधि स्थल तक शोभायात्रा निकाली।
उनके घर के पास ही सागलिया धूणी के कानदास महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना के बाद समाधि दी।
रात्रि मे कृष्णा एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजन संध्या हुई। इस दौरान उमराव वर्मा, कृष्ण कुमार बायल, भोमराज रिटायर्ड प्रधानाचार्य, दानाराम वर्मा, रामेश्वर लाल, मनीराम, मुकेश कुमार, सरपंच जतन किशोर सैनी, बनवारी लाल जोशी, जयसिंह,नागर मल सैनी, मोहनलाल, मेघराज, श्याम लाल जांगिड़, बाबूलाल नायक, किशोर सैन,शिभू दयाल सहित हजारों संख्या में लोग मौजूद थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 67