Search
Close this search box.

बिछीवाड़ा विद्यालय में हुआ नो बेग डे कार्यक्रम का आयोजन।

बिछीवाड़ा उपखण्ड के के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछीवाड़ा में शनिवार को सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान, नो बेग डे आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिसमें विद्यार्थियों को जीवन काल में सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित राजस्थान किस प्रकार से हम हमारे जीवन काल में समस्त अच्छे संदेशों को ग्रहण कर आध्यात्मिक जीवन में उन अच्छे संस्कार ग्रहण कर किस प्रकार से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं साथ ही
अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श क्या होता है इससे होने वाले नुकसान के बारे में विषय संगोष्ठी की गई तथा विस्तार पूर्वक इस विषय गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई.

जिसमें पदेन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विश्राम कुमार भगोरा के सानिध्य में समस्त कर्मचारी कारण एवं कक्षा 9 से 12वीं तक की समस्या विद्यार्थियों की समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों की जीवनकाल भविष्य निर्माण के लिए विकास के लिए शिक्षा में अग्रसर उन्नति के लिए किस प्रकार से हमारा बचाव करना है किस प्रकार से जीवन सुरक्षित रख सकते हैं उसके बारे में समस्त प्रकार की गतिविधियों की जानकारी दी गई.

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानाचार्य विश्राम कुमार भगोरा लक्ष्मण लाल खोखरिया नारायण लाल फलेजा रमेश कुमार डामोर दलपत प्रजापत विशाल जोशी बाबुलाल कलासुआ, विश्राम लाल पीटीआई ,कमलाशंकर पटेल, प्रेम नारायण मोलात पवन कुमार पारस कुमार समस्त शिक्षक द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमे समाज शिक्षक तेजपाल कुमार दिनेश अहारी दिनेश धरावत कार्यक्रम का संचालन घनश्याम लबाना द्वारा किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत