महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा, ने किया बारां पुलिस का 01 दिवसीय औपचारिक वार्षिक निरीक्षण

बारां 26अगस्त। पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि आज प्रसन्न कुमार खमेसरा, महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा, जिला बारां के 01 दिवसीय औपचारिक वार्षिक निरीक्षण पर आए उन्होने सर्वप्रथम पुलिस लाईन बारां में सेरेमोनियल परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन ने किया। परेड के पश्चात हत्या के काईम सीन, महिला आत्म-रक्षा कौशल एवं बलवा परेड का डेमो दिया गया। इसके पश्चात पुलिस लाईन बारां की विभिन्न शाखाओं व रिकोर्ड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

तदुपरान्त कार्यालय के सभागार में राजकुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक बारां की उपस्थिति में पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिले के जिनेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों की अपराधी गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में 2023 चुनावी वर्ष होने के बारे में बताते हुऐ वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने व एरिया डॉमिनेशन के तहत अधिक से अधिक वांछितों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य एवं संगठित व सम्पति सबंधी अपराधों की रोकधाम, महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों के विरूद्ध अपराधों का त्वरित अनुसंधान व प्रभावी नियंत्रण रखने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ब्लेक स्पॉट को चिन्हित करते हुऐ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने, बारां जिले की सीमाएं मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से लगने के कारण आर्म्स एक्ट, अवैध शराब व एन.डी.पी. एस. एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने तथा चुनावी वर्ष को देखते हुऐ बोर्डर के थानों से आपसी तालमेल बनाये रखना व नाके लगाना एवं जिले के वाछित अपराधियो की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर्स, गुण्डा व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं उनके विरूद्ध लम्बित प्रकरणों को केस ऑफिसर स्कीम में चयन कर

सजायाब करवाने के निर्देश दिये गये। विवादित स्थलों व मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी रखने, राज्य सरकार के निर्देशानुसार चयनित किये गये ग्राम रक्षकों, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्यों, साईबर वालेन्टर शांति समितियों की नियमित बैठक ली जाकर पुलिस कार्यों में इनकी मदद ली जाने बावत निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी वर्ष 2023 की पुलिस प्राथमिकताओं पर विशेष प्राथमिकता से क्रियान्वयन करने व चुनावी साल में निष्पक्ष व सजगता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

दोपहर बाद कवाई थाने का निरीक्षण किया, थानाधिकारी व अनुसंधानाधिकारियों की मिंटिंग लेकर पेण्डिंग प्रकरणों के बारे में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सी.एल.जी. सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र की मिंटिंग ली जाकर थानाक्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर पुलिस कार्यों में सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके बाद वृत कार्यालय छबडा पहुंचे जहां छबड़ा वृत के थानाधिकारियों की मिटिग ली गई एवं वृत कार्यालय के अपराध एवं कार्यालय अभिलेखों का निरीक्षण किया

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत