एक कुप्रथा को लेकर जल्द ही बनेगी प्रादेशिक फ़िल्म “कूकडी”

झुंझुनू / उदयपुरवाटी : प्रदेश में एक प्रचलित कुप्रथा पर आधारित एक राजस्थानी फ़िल्म कूकडी जल्द ही फिल्माई जाएगी।इसके पोस्टर का विमोचन शनिवार को कर दिया गया है।संदीप जैन ने बताया कि यह नवोदित अभिनेत्री इशिका जैन के सपनो की फ़िल्म है।इसको लेकर वह बहुत ही उत्साहित है।इशिका जैन के जन्मदिन पर इसके पोस्टर का विमोचन कर दिया गया है।

इशिका एक फेमस मॉडल, अभिनेत्री,फैशन डिजाइनर एवं सोशल वर्कर है जो अनेक सामाजिक और कांग्रेस संगठन से जुडी हुई है।इन्होने राजस्थान से गुजरने के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था जिसको राहुल गांधी ने सराहना की।

पारस देवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म के निर्माता ममता जैन हैं।मुख्य अदाकारा इशिका हैं।निर्देशक जी नटराज ने बताया कि यह फ़िल्म कुरीतियों पर प्रहार करने वाली एक मनोरंजक फिल्म होगी जिसमें इशिका अपने जीवन की बेहतरीन अदाएं बिखेरेंगी।यह फिल्म मूल रूप से राजस्थानी में बनेगी बाद में इसे अन्य भाषाओं में डब किया जाएगा।

इस दौरान वीर वीरांगना अखबार समूह के मालिक राधेश्याम भारती भाई, विनोद सोनी खेतड़ी,फिल्म निर्देशक गोपाल नटराज,टीवी सीरियल में अभिनय करने वाले कुन्दन सिंह,क्रिएटिव हेड डीडी मंगल,लेखक शिवराज गुर्जर, हेमेंन्द्र सोनी, संजय सिंह गहलोत,सतीश गर्ग,अरविन्द अग्रवाल,एडवोकेट संजय नाहर सहित कांग्रेस नेता अजय शर्मा, ममता गुप्ता सहित विभिन्न संगठनों के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत