उदयपुरवाटी / बाघोली : अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में 3 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हो रहा विश्वकर्मा महाकुंभ को लेकर बाघोली में मंगलवार को विश्वकर्मा महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया गया। महासभा के राजनीत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश जांगिड़ गुड़ा ने कहा कि एक दिन समाज के नाम कर समाज के राजनीतिक व सामाजिक विकास के लिए जयपुर में होने वाले महाकुंभ में अवश्य आए। इस दौरान एस. एन. केपी. कॉलेज नीमकाथाना के पूर्व उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुनील जांगिड़ बाघोली,दीपक जांगिड़, दुर्गाराम , बाबूलाल , किशन लाल, रामवतार , श्रीराम , बाबूलाल , मुन्नाराम , हरिराम खाती, श्याम लाल जांगिड़, , बंटी, राहुल जांगिड़ आदि मौजूद थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 124