कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी के स्वास्थ्य की कामना के लिए किया महामृत्युंजय यज्ञ

उदयपुरवाटी l कस्बे में शाकंभरी रोड पर स्थित गायत्री गौशाला में कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी अध्यक्ष एग्रे इंडस्टरीज कॉरपोरेशन की स्वास्थ्य की कामना के लिए उदयपुरवाटी विधानसभा के कांग्रेस नेता रामकरण सैनी ने महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन करवाया l कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता डूडी के लिए लंबी उम्र की कामना की l

महामृत्युंजय यज्ञ योगी अनिल नाथ नारायण दास एवं जीतू राम शास्त्री के सानिध्य में करवाया गया l इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी ,पार्षद कुलदीप कटारिया, राम सिंह सैनी, मूलचंद सैनी ,शिवनाथ सिंह ,भंवरलाल, विकास सैनी, दयाल बागड़ी ,बाबूलाल सैनी ,धर्मपाल असवाल, चंचल सैनी ,महेश सैनी , अंकित सिंह राव,जफर अली सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत