बारां, 30 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देष्य से स्वीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता एवं नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में रक्षाबंधन पर्व वोट रखी बांधकर उत्साह पूर्वक मनाया गया। सहरिया बहुल क्षेत्र केलवाड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमें ग्रामीण महिलाओं एवं छात्राओं ने अपने भाइयों एवं भाभी की कलाई पर चुनाव जागरूकता शुभंकर मतू वाली वोट राखी बांधकर आगामी चुनाव में मतदान करने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान कलाकारों ने मतदाता जागरूकता गीत पर सहरिया स्वांग की शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। शहर एवं कस्बे में स्वीप टीम एवं वार्डन अनीता मीणा ,हेमलता कुमारी के सानिध्य में छात्रावास की सहरिया बालिकाओं ने व्यवसाईयों एवं आमजन को मतदाता जागरूकता राखी बांधते हुए आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी अमित भार्गव, स्वीप टीम सदस्य महिपाल सिंह ,राजेंद्र शर्मा तथा भारी तादाद में ग्रामवासी, विद्यार्थी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे