Search
Close this search box.

भरत नागदा को ’राजा राम मोहन राय’ सम्मान से नवाजा गया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नागेन्द्रा जैन सेवा संस्थान के महासचिव, मुस्कान संस्थान के सचिव, राजनैतिक जैन चेतना मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष, दिगंबर जैन महासमिति के जिलाध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत जी नागदा को ’राजा राम मोहन राय ’ सम्मान से जयपुर प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में राजस्थान की बड़ी हस्तियों के सानिध्य में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री राजिव अरोड़ा, मुख्यमंत्री विशेषाधिकारी वेक फारूक अफरीदी, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री एम् डी चोबदार, अनुसूचित जाति वित् विकास आयोग उपाध्यक्ष अवधेश दिवाकर, पदमश्री एस शाकिर अली, पदमश्री उस्ताद मोइनुदीन खान, फिल्मी दुनिया के मशहूर संगीतकार अली -गनी साहब, सारेगामा फेम रेहमान अली की उपस्तिथि में आह्वान संस्थान के बैनर तले भरत नागदा को ’राजा राम मोहन रॉय एवार्ड शोषित व पीडित लोगो की सेवा के लिए जनवरी 1992 में मुस्कान संस्थान की स्थापना कर पीछले 31 वर्षो से पीड़ित मानवता की सेवा किये जा रहे है।

डूंगरपुर जिले में बीटी कॉटन की खेती करने हेतु गुजरात ले जाये गये बच्चो को रोकने के लिए बाल कल्याण समिति के सदस्य के रूप मे आपने अभियान चलाकर बाल श्रमिको को शोषण से बचाया है। मुस्कान संस्थान में विधवा, शोषित, पीडित महिलाओं, एस.सी. व एस.टी., निराश्रित व मानसिक विमंदित बच्चो, वंचित व पीडित युवा, मजबुर, बेसहारा लोगो की निरन्तर सेवा कर रही है आदि के लिए दिया गया !

कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के मशहूर संगीतकार अली – गनी ने अपनी मांड गायकी और भजन गजल की प्रस्तुतिया दी वही सारेगामा फेम रेहमान अली ने गीतों की मधुर स्वर लहरियो से लोगो का मन जित लिया वही
के बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुतिया दी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत