उदयपुरवाटी l प्रधान माया गुर्जर ने हीरवाना-चंवरा की कृष्ण गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया। नंदीशाला मीडिया प्रभारी जगदीश प्रसाद महरानियां ने बताया कि गुरुवार को देर शाम उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर अपने समर्थकों के साथ हीरवाना गौशाला पहुंची। प्रधान ने महंत लक्ष्मण दास महाराज से आशीर्वाद लिया। इसके बाद गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया।
वही राधा गोविंद मंदिर में पंडित मुकेश दाधीच के सानिध्य में पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रधान पति रामनिवास सैनी, किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी, बजरंग पहलवान पौंख, हेमराज दोराता, राजेश खटाना सहित कई लोग मौजूद रहे।

Author: liveworldnews
Post Views: 11