Search
Close this search box.

अधिकाधिक मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई मतदाता जागरूकता गतिविधियां

बूंदी, 2 सितंबर। स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को मतदाता जागरूकता के लिए बूंदी जिले के राजकीय विद्यालयों में विविध गतिविधियां आयोजित हुई। रामगंज, नानकपुरिया, बूंदी शहर के विकास नगर, मंडावरा, हट्टीपुरा, सगावदा, जरखोदा, मोडसा, करवर, बरूधन, भेरूपुरा, दबलाना सहित जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में बालक बालिकाओं द्वारा अपने अभिभावकों को मतदान करने हेतु भावात्मक चिट्ठी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बच्चे अपने द्वारा लिखी गई चिट्ठी को अपने अभिभावकों को देंगे। बच्चों द्वारा लिखी गई चिट्ठी अभिभावकों को निश्चित ही मतदान हेतु प्रेरित करेगी। साथ ही कई विद्यालयों में मतदान दीवार का निर्माण फ्लेक्स के माध्यम से करवाया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में प्रार्थना स्थल पर इसका निर्माण करवाया जा रहा है। प्रत्येक संस्था प्रधान जिस कुर्सी पर बैठते है उसके पीछे मतदान का उंगली वाला चिन्ह लगा फ्लेक्स लगाया गया है।

सभी विद्यालयों द्वारा अपने-अपने कैचमेंट एरिया में मतदान के लिए रैली का आयोजन किया गया है। इस दौरान लोकतंत्र की राखी अभियान के तहत भी विविध गतिविधियों आयोजित की गई। रैली में प्रधानाचार्य बालकृष्ण गौतम, जिला स्वीप प्रकोष्ठ से कौशल जैन, उपप्राचार्य रामेश्वर मीणा व्याख्याता विशाल गौतम आदि स्टाफ मौजूद रहा |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत