झुंझुनूं से जयपुर वाया अजाड़ी-बुगाला रुट पर जल्द ही चलेगी रोडवेज

उदयपुरवाटी / बुगाला : गांव वालों की मांग पर झुंझुनूं डीपो जल्द ही ग्रामीण रुट पर रोड़वेज बस शुरू करेगा। मुख्य आगार प्रबन्धक राकेश गढ़वाल ने बताया कि यह बस झुंझुनूं से सुबह आठ बजे रवाना होकर पातुसरी,अजाड़ीकला,बुगाला, ऊबली बालाजी, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी,खण्डेला, श्रीमाधोपुर,रींगस मार्ग से दोपहर साढ़े 12 बजे जयपुर पहुंचेगी।वापसी में यह बस एक बजे जयपुर से रवाना होकर उक्त मार्ग से शाम साढ़े 5 बजे झुंझुनूं पहुंचेगी। ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला व डिपो मैनेजर राकेश गढ़वाल का आभार जताया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत