Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

देवन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी संस्कृति की परंपरा-मनीष यादव

शाहपुरा। विधानसभा क्षेत्र के देवन ग्राम पंचायत के जोहडा स्थित खैल मैदान में देवन, लेटकाबास, निठारा, काँट ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ जनों का  पीसीसी सदस्य एव राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव द्वारा चलाए जा रहे वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंहत श्री कैलाश दास महाराज,श्री छाजूदास महाराज के सानिध्य में किया गया ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान नन्दलाल गोठवाल, पूर्व चैयरमैन बद्री सैनी, निंदौला सरपंच  मंगल बुनकर, कमल कुमावत, सूरज, पं.स.सदस्य शिवराम, भीमसिंह, युवा काग्रेस अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष धर्मवीर पायला रहे। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत अब तक 13 हजार से ज्यादा बुजुर्गों व बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान किया जा चुका है। इस अवसर पर देवन ग्राम पंचायत में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत 2156 बुजुर्ग वरिष्ठ पुरूष व महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव ने कंहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है।

वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। वृद्धजन वटवृक्ष के समान है। इनकी छाया में रहने वाले लोग धूप, आंधी एवं अन्य विपत्तियों से बचे रहते हैं। वृद्धजनों के अनुभव का लाभ समाज को उठाना चाहिए। बुजुर्ग हम सब के लिए वंदनीय व पूजनीय है उनके पास अनुभवों का अमूल्य भंडार है। जिस घर में बुजुर्गों का सम्मान होता है। वह घर हमेशा प्रगति की अग्रसर रहता है। टीम मनीष यादव बुजुर्गों का सम्मान करते हुए हम अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। वरिष्ठ  नागरिक सम्मान कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों, माताओं ने कहा कि इस बार बुजुर्गों, माताओं, बहनों का आशीर्वाद युवाओं का साथ मनीष यादव के साथ है। शाहपुरा की जनता मनीष यादव को आगामी विधायक के रूप में आशीर्वाद दे चुकी है।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने कंहा कि पीसीसी सदस्य मनीष यादव द्वारा चलाए जा रहे वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह से क्षेत्र के बुजुर्गो का मनोबल बढ़ता है तथा उन्हें गौरवान्वित महसूस होता है । इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, आलोक खंडेलवाल, देवेंद्र मित्तल, अध्यक्ष बीबीडी कॉलेज अनिल बुनकर,हनुमान बुनकर, रामचंद्र खतवालिया, मूलचंद गुर्जर, इंद्र योगी,भागीरथ ,कैलाश गुर्जर, पूरण बुनकर, पूरण गुर्जर, कैलाश हरिजन, संदीप, कृष्ण, रामचंद्र, हरफूल, कमलेश, सूरजमल शर्मा, बिरदू रैगर, हीरालाल बुनकर, नानगराम रैगर, जुम्मा खाँ, रामेश्वर धानका, हरदयाल दहिया, कपिल कुम्हार, छोटूराम कुम्हार, सुन्दर, रामस्वरूप, बन्नाराम तंवर, बोदूराम बुनकर, कालुराम बारवाल, कैलाश रावत, धीरज मरोडिया, मुकेश तंवर, छाजू नैनावत, भागीरथ लोमोड, श्रीराम, महेंद्र लोमोड, मालीराम, नाथू, समेत हजारों वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

परिवारवाद व भ्रष्टाचार को खत्म करने की अपील——

देवन ग्राम पंचायत में आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में पीसीसी सदस्य मनीष यादव ने लोगों से अपील करते हुए कंहा शाहपुरा विधानसभा में पिछले पांच साल व इससे पूर्व कार्यकाल में पनपे भ्रष्टाचार व परिवारवाद को खतम करने की बात कही। पीसीसी सदस्य मनीष यादव ने कंहा कि कोरोना जैसी महामारी व भारतीय संस्कृति का प्रतीक गाय पर आई विपदा में ये वर्तमान व पूर्व विधायक बाहर तक नहीं निकले, लेकिन चुनाव आते ही जनता से वोट की मांग कर रहे हैं । कोरोना व लंपी महामारी के दौरान टीम मनीष यादव द्वारा लोगों की घर-घर जाकर मदद की गई

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत