बूंदी, 3 सितंबर। राज्य बजट घोषणा अन्तर्गत जिले में आयोजित हुई तीन दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं का समापन समारोह रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन खिलाडियों का उत्साह अपने चरम पर था। इस दौरान आयोजित स्पर्धाओं में खिलाडियों ने अपने दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। समापन समारोह में उपखण्ड अधिकारी (आईएएस) सोहन लाल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्वामी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश जोशी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरूप्रकाश नागर, जगरूप रंधावा ने शिरकत की।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी सोहन लाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आयोजित किए गए राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिभा प्रदर्शन के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खेलों के क्षेत्रों में उंचा मुकाम हासिल करने की बधाई भी दी।
जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह ने बताया कि तीन दिन आयोजित जिला स्तरीय स्पर्धाओं में बूंदी, के.पाटन, नैनवां, तालेड़ा एवं हिण्डोली ब्लॉकों एवं नगर निकायों कापरेन, इन्द्रगढ़, लाखेरी, नैनवां, बूंदी एव ंके.पाटन (महिला/पुरूष) की टीमों के 1293 खिलाडियों ने लिया। उन्होंने बताया कि खिलाडियों ने कबड्डी (महिला/पुरूष), वालीबॉल (महिला/पुरूष), टेनिसबॉल क्रिकेट (महिला/पुरूष), फुटबॉल (महिला/पुरूष), शूटिंगबॉल (पुरूष), खो-खो (महिला), रस्साकशी (महिला), बॉस्केटबॉल (महिला/पुरूष) एवं एथलेटिक्स (महिला/पुरूष) 100 मी., 200 मी. एवं 400 मी. के खेलों मंे अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया।
यह रहीं विजेता और उपविजेता टीमें
फुटबाल के महिला वर्ग में इन्द्रगढ़ शहर विजेता, केशवरायपाटन उपविजेता, पुरूष वर्ग में इन्द्रगढ़ विजेता व लाखेरी उपविजेता रही। वालीबॉल के महिला वर्ग में नैनवां ग्रामीण विजेता, बूंदी ग्रामीण उपविजेता, पुरूष वर्ग में केशवरायपाटन विजेता व बूंदी उपविजेता, क्रिकेट प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बूंदी विजेता, केशवरायपाटन उपविजेता, पुरूष वर्ग में बूंदी विजेता व लाखेरी उपविजेता रही. इसी तरह कब्बडी के महिला वर्ग में तालेडा विजेता, नैनवां उपविजेता, पुरूष वर्ग में बूंदी शहर कलस्टर-57 विजेता व बूंदी ग्रामीण टीम उपविजेता रही। बास्केट बॉल के महिला वर्ग में केशवरायपाटन विजेता, लाखेरी उपविजेता, पुरूष वर्ग में केशवरायपाटन विजेता व काप्रेन की टीम उपविजेता, रस्सा कसी के महिला वर्ग में बूंदी विजेता, केशवरायपाटन उपविजेता, शूटिंग बॉल के पुरूष वर्ग में केशवरायपाटन विजेता व नैनवां टीम उपविजेता, खो-खो के महिला वर्ग में बूंदी की टीम विजेता तथा केशवरायपाटन की टीम उपविजेता रही। वहीं एथेलिटिक्स के महिला वर्ग में हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर हिमानी वर्मा प्रथम, मनस्वि शर्मा द्वितीय, 200 मीटर खुशी वर्मा प्रथम, तिलमा मीणा द्वितीय, 400 मीटर में शिवानी सेन प्रथम तथा पूजा सुमन द्वितीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में 100 मीटर में यश लढ्ढा प्रथम, अरबाज खान द्वितीय, 200 मीटर में हनुमान पंाचाल प्रथम, दिवांशु द्वितीय तथा 400 मीटर में मिथुन कुमार मीना प्रथम तथा देवराज पांचाल दूसरे स्थान पर रहे।