Search
Close this search box.

उप राष्ट्रपति 5 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

कोटा 3 सितम्बर। माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ मंगलवार 5 सितम्बर को एक दिवसीय कोटा प्रवास पर रहेगें। जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर ने बताया कि माननीय उपराष्ट्रपति मंगलवार को प्रात 11.50 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात उपराष्ट्रपति यहां से सीधे दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पहुंचेंगे जहां वे सेवानिवृति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगंे।

उन्होंने बताया कि उसके पश्चात उपराष्ट्रपति दोपहर 2.40 मिनट पर राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान दरबार पेट्रोल पम्प के पास नयापुरा में कोचिंग विद्यार्थियों सेे रूबरू होंगे। दोपहर 3.50 बजे से ऑडिटोरियम में ही चित्तौड़गढ सैनिक स्कूल के पूर्व छात्रों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि उप राष्ट्रपति इसी दिन सायं 4.50 बजे कोटा एयपोर्ट से रवाना होकर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सभी अधिकारी यात्रा की तैयारी टीम भावन के साथ करें- जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने रविवार को माननीय उप राष्ट्रपति की 5 सितम्बर को प्रस्तावित कोटा यात्रा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी तैयारियां गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी माननीय उप राष्ट्रपति की यात्रा के लिए दिये गये दायित्वों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्हांेने सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग पर आवागमन, कार्यक्रम स्थल पर बैठक एवं अन्य वीआईपी के आवागमन संबंधी सभी दायित्वों को समय पर करने के निर्देश दिये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने कहा कि सभी अधिकारी प्रोटोकॉल के अनुसार निर्देशों की पालना करेंगे तथा आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियां पूरी करें। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बृजमोहन बैरवा, एएसपी सिटी भगवत सिंह हिंगड़, सीआईडी इन्टेलीजेंस प्रवीण जैन, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत